top header advertisement
Home - उज्जैन << मुझे झूठा फंसाया जा रहा है- सचिन पाटनी

मुझे झूठा फंसाया जा रहा है- सचिन पाटनी


उज्जैन। 8 जनवरी 2017 को उन्हेल के आलोट जागीर क्षेत्र में हुई घटना को लेकर चन्दर आंजना द्वारा लगाए आरोपों के जवाब में सचिन पाटनी ने कहा कि मुझ पर कई झूठे आरोप लगाए है। मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है मुझे झूठा फ़साने का प्रयास किया जा रहा है। 
सचिन पाटनी के अनुसार घटना के बाद समाचार पत्रो में मेरा नाम छपने के बाद मेरी पत्नी ने 13 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया था जिसमे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही गई थी। पुलिस रिपोर्ट और फरयादी के अनुसार घटना का समय दोपहर 3.30 से 4 बजे तक का है। मैं घटना दिनांक को उन्हेल नगर पंचायत के ऑफिस में दोपहर 1 बजे से 4.30 तक मौजूद था। जहाँ क्षेत्रे के नायब तहसीलदार एवं दो पटवारी व अन्य लोग भी मौजूद थे। वहां पर प्रधानमंत्री आवास के निर्माण स्थान के चयन को लेकर हमारी बैठक चल रही थी। पूरे समय की मेरी मौजूदगी सीसीटीवी केमरो में भी कैद हुई है जो की एक तथ्यात्मक एवं तकनिकी प्रमाण है। मुझ पर आरोप लगाने वाले चंदर आजना और उसके भाई बहादुरसिंह आंजना कई वर्षो से उन्हेल नागदा क्षेत्र में बड़े रूप में अवैध उत्खनन कर रेती का व्यापार करते हैं। खनिज विभाग द्वारा इन लोगो के खिलाफ कई बार अवैध उत्खनन का प्रकरण भी बनाया गया है। मैं निर्दलीय चुनाव लड़ कर नगर पालिक अध्यक्ष बना इस कारण कई राजनितिक दल मझसे खफा है और मुझे इस मामले में उलझाने के प्रयाश कर रहे है । 

Leave a reply