लोहड़ी के उपलक्ष्य में पंजाबी साहित्य अकादमी एवं राष्ट्रीय सिख संगत ने किया लश्कारा का आयोजन
उज्जैन। लोहड़ी के उपलक्ष्य में पंजाबी गीत, संगीत और नृत्य से सजी बहुरंगी सांस्कृतिक संध्या लश्कारा का आयोजन पंजाबी साहित्य अकादमी एवं राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा सोमवार रात कालिदास संकुल हॉल में किया गया। पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा, बोलिया के बीच पंजाबी गायक मनीराज सिंघ मुंबई ने सुमधुर गीत सुनाए।
संयोजक सरदार चरणसिंघ गिल एवं राष्ट्रीय सिख संगत अध्यक्ष इंदरजीतसिंघ मुटरेजा के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक इंदरजीतसिंघ खनूजा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अविनाश जायसवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, सिख समाज जत्थेदार सुरेन्द्रसिंघ अरोरा, गुरदीपसिंघ जुनेजा, चरणजीतसिंघ कालरा, पुरूषोत्तमसिंघ चावला, महेन्द्रसिंघ विग, कुलभूषण जुनेजा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत हरमीकसिंघ भमरा, सतबीरसिंघ कालरा, ऋषिराज अरोरा, भानु निन्द्रा, गुरमीतसिंघ राठौर, परमवीरसिंघ साहनी, रणदीपसिंघ मक्कड़, ओकारसिंघ सेठी, चरणजीतसिंघ सदर, देव सलूजा, गगनदीपसिंघ सलूजा, राजेन्द्रसिंघ चौहान, राजेश बोराना, करतारसिंघ सिध्दृ, कमलजीत सलूजा, महेन्द्रसिंघ छाबड़ा आदि ने किया।