top header advertisement
Home - उज्जैन << वयोवृध्द कवि सुल्तान मामा को मालवी कवि सम्मान

वयोवृध्द कवि सुल्तान मामा को मालवी कवि सम्मान


उज्जैन। मालवी कवि पं. पन्नालाल शर्मा ‘‘नायाब’’ बदनावर जिला धार की स्मृति में इस वर्ष मालवी सम्मान वयोवृध्द कवि 90 वर्षीय सुल्तान मामा तराना को दिया गया। 
संयोजक स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती के अनुसर पं. वेदानंद तीर्थ सभा भवन आर्य समाज में 1100 नगद, अभिनंदन पत्र, आर्य साहित्य एवं पुष्पमाला पहनाकर सुल्तान मामा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मालविका के मंत्री वैद्य शैलेन्द्र जोशी उपस्थित थे। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। संयोजक स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती, आर्य समाज के प्रधान राजेन्द्र शर्मा, सुखदेव व्यास, मंत्री डॉ. ललित नागर, मालाकार आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले पचास वर्षों से इस सम्मान से मालवी कवि को सम्मानित किया जाता है। 

Leave a reply