top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों के लिए तीन दिन का विशेष सत्र बुलाने की मांग

किसानों के लिए तीन दिन का विशेष सत्र बुलाने की मांग


उज्जैन। भारतीय किसान संघ ने विधायक डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान हेतु कम से कम तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की।
संघ के जिलामंत्री दशरथ पंड्या के अनुसार जिले से 25 हजार किसानों के हस्ताक्षर किया हुआ पत्र भी राज्यपाल को प्रेषित किया है। जिसमें किसानों की समस्याएं कृषि, अन्न, फल, दूध, बिजली, पानी पर ही चर्चा हो ऐसा विधानसभा सत्र आयोजित कराने की मांग की गई है। संघ के भगवानसिंह सोलंकी, बहादुरसिंह, गुलाब प्रजापत, चरणसिंह, बालकृष्ण चौधरी, महेर्न्द दैथलिया आदि ने विधायक डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन भेंटकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की ताकि किसानों को अपनी उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिल सके।

Leave a reply