त्रिदिवसीय सेवा संगम में हुआ प्रदर्शनी उद्घाटन
उज्जैन। सेवा भारती मालवा प्रान्त द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सेवा संगम कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार शाम 6 बजे हुआ। माधव सेवा न्यास में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम शुभारंभ अवसर पर प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम हुआ।
संयोजक रितेश सोनी और सह-संयोजक ओम जैन के अनुसार महानिर्वाणी जूना अखाड़े के महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक पराग अभ्यंकर उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रसिध्द उद्योगपति अतुल जैन ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से उर्जा मंत्री पारस जैन, स्वप्निल कुलकर्णी, सहसेवा प्रमुख मालवा प्रांत विवेक दुबे, विजय केवलिया, मुकेश दिसावल, भगवान शर्मा, श्रीकांत, मात्र संगठन के पदाधिकारी, सहयोगी बंधु भगिनी उपस्थित रहे। संचालन रितेश सोनी ने किया एवं आभार सरोज अग्रवाल ने माना।
आज उद्घाटन सत्र में शामिल होंगी लोकसभा अध्यक्ष
संयोजक रितेश सोनी के अनुसार सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्थाओं व समूहों का एक स्थान पर समागम हो इस हेतु इस प्रकार के संगम का आयोजन प्रति पाँच वर्षो में प्रान्त स्तर पर किया जाता है। इस बार यह आयोजन 23, 24 और 25 जनवरी को महाकालेश्वर भक्त निवास में किया गया है। आज 24 जनवरी को उद्घाटन कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य रूप से उत्तम स्वामी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता सुहासराव हिरेमठ होंगे तथा अध्यक्षता अशोक सोहनी करेंगे।