राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया नेतृत्व संकल्प अनुष्ठान का शुभारंभ
41 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ली शपथ-कासलीवाल को संगठन रत्न, गांधी
नेतृत्व रत्न तथा टीवी कलाकार एंजिल का किया सम्मान
उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी मेन के 2017 के नेतृत्व संकल्प
अनुष्ठान का शुभारंभ ध्वज वंदन के साथ हुआ। स्नेहलता सोगानी ने सचिव,
कोषाध्यक्ष तथा 41 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अध्यक्ष पद पर शपथ
राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ली।
जम्बू धवल के अनुसार ध्वज वंदन गीत पलक पटवर्धन और उनकी टीम ने प्रस्तुत
किया। संकल्प अनुष्ठान सभा की अध्यक्षता प्रमोद जैन ने की। मीना जैन एवं
रेणु रावत ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि फेडरेशन के संस्थापक
अध्यक्ष प्रदीपकुमार कासलीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष हसमुख गांधी एवं
अतिरिक्त महासचिव देवेन्द्र कांसल थे। अतिथियों का स्वागत प्रमोद जैन,
देवेन्द्र कांसल, प्रदीप पंड्या, राजकुमार रावत, नितीन डोसी, सुनील
कासलीवाल ने किया। शपथ अधिकारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश विनायका इंदौर
ने स्नेहलता सोगानी को अध्यक्ष, प्रदीप पंड्या को सचिव तथा प्रमिला
सोगानी को कोषाध्यक्ष पद पर 41 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शपथ दिलवाई।
निवृत्तमान अध्यक्ष प्रमोद जैन ने उनके साथ श्रेष्ठ कार्य करने वाले 21
सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर टीवी कलाकार बेबी एंजिल जैन का
भी सम्मान हुआ। प्रदीपकुमार कासलीवाल को संगठन रत्न एवं हसमुख गांधी को
नेतृत्व रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण प्रमोद जैन ने
दिया। शपथ समारोह राष्ट्रीयता को समर्पित करते हुए तिरंगे की थीम पर
आयोजित किया गया। सामाजिक सेवा के लिए शिक्षा संवर्धन कलश का लोकार्पण
एवं समय साधिका पत्रिका का विमोचन अतिथियों ने किया। आभार प्रदीप पांड्या
ने माना। संचालन जम्बू नीता धवल ने किया। इस अवसर पर गजेन्द्र कासलीवाल,
डॉ. सी.के. कासलीवाल, दिलीप बोहरा, रमेश जैन, दिलीप सोगानी, शांतिकुमार
कासलीवाल आदि उपस्थित थे।