विनयांजलि सभा में विहार के दौरान संतों की सुरक्षा पर चर्चा
उज्जैन। विगत दिनों बिहार राज्य के गया जिले से 50 किलोमीटर पहले विहार कर रहे दिगम्बर जैनाचार्य चैत्यसागर महाराज के संघस्थ में विराजमान 3 आर्यिका माताजी की सड़क दुर्घटना में समाधि हो गई। तीनों आर्यिका माताजी को दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में संपूर्ण दिगंबर जैन समाज की ओर से विनयांजलि अर्पित की गई।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार सभा में साधु संतों के विहार कराने को लेकर चर्चाएं हुई। जिसमें दिगंबर जैन समाज की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि दिगंबर जैन समाज के जिले में जो साधु संत आते हैं उनके लिए कमेटी बनाई जाए जो उनके विहार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगी। साथ ही देशभर में भी इसके लिए प्रेरित करेगी कि संपूर्ण देश में ऐसी कमेटियां बने जो साधु संतों की सुरक्षा करे एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार से भी सुरक्षा की मांग की जाए। जहां से भी साधु संत विहार को निकलते हैं वहां संबंधित थाने को भी इसकी सूचना दी जाए। सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, अशोक मोदी, भरत पंड्या, अरविंद बुखारिया, हीरालाल बिलाला, शिखरचंद लुहाड़िया, इंदरचंद जैन, निर्मल सोनी, धर्मेन्द्र सेठी, नितीन डोसी, सुनील कासलीवाल, अनिल जैन, नरेन्द्र डोसी, इंदरमल जैन, मीना जैन एकता, नीलम पंड्या सहित संपूर्ण समाजजनों ने सामूहिक रूप से नमोकार मंत्र एवं मौन धारण कर विनयांजलि अर्पित की।