सातवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
उज्जैन । सातवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, युवा महोत्सव, राज्य पुरस्कार के लिये नामांकन आदि का कार्य किया जायेगा।
श्वेत-श्याम फोटो के स्थान पर रंगीन फोटोग्राफ
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में लगे हुए श्वेत-श्याम फोटो के स्थान पर रंगीन फोटोग्राफ लेकर उन्हें प्रतिस्थापित करने का कार्य भी किया जाना है। इस हेतु सभी जनपदों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं तथा कहा गया है कि इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।