द्वारकापुरी यात्रा के आवेदन 27 जनवरी तक जमा होंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन से 14 फरवरी को द्वारकापुरी यात्रा जायेगी। द्वारकापुरी यात्रा के लिये आवेदन-पत्र 27 जनवरी तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुजानसिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायतों में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।