किसान कॉल सेन्टर में कॉल कर कृषक प्राप्त करें सलाह
उज्जैन । राज्य शासन प्रदेश में कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से पृथक कृषि कैबिनेट का गठन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को वर्तमान परिदृश्य में सार्थक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रभावी सलाह के लिये आईटी के विभिन्न आयामों का उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत ही जिले के किसान किसान कल्याण विभाग द्वारा संचालित किसान कॉल सेन्टर के टोलफ्री नम्बर 18001801551 पर कॉल कर सम-सामयिक सलाह व समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषक http://mpkrishi.mp.gov.in/AskForAdvise/askforquestionhin.aspx लिंक पर क्लिक कर भी कृषि सम्बन्धी जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं।