top header advertisement
Home - उज्जैन << उन्नत नस्ल के बकरे पर 80 प्रतिशत अनुदान

उन्नत नस्ल के बकरे पर 80 प्रतिशत अनुदान


    उज्जैन । पशुपालन विभाग में अनुदान के आधार पर बकरों का प्रदाय किया जाता है। इस योजना में सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राही लाभ ले सकते हैं। योजना का उद्देश्य देशी बकरियों में नस्ल सुधार लाना है। सभी वर्ग के बकरी पालक को उन्नत नस्ल का एक नर बकरा अनुदान के आधार पर प्रदाय करने का प्रावधान योजना में है। एक उन्नत नस्ल के नर बकरे के क्रय करने पर सभी वर्ग को 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। इसमें हितग्राही मात्र 20 प्रतिशत राशि स्वयं को वहन करना पड़ती है। उन्नत नस्ल के नर बकरे की लागत 8 हजार 300 रूपये है।

Leave a reply