कुक्कुट पालन में 80 प्रतिशत अनुदान
उज्जैन । राज्य शासन ने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से अनुदान पर कुक्कुट इकाई प्रदाय (बैकयार्ड कुक्कुट इकाई) योजना लागू की है। इस योजना के अन्तर्गत बिना लिंगभेद के 28 दिवसीय 40 लो-इनपुट चूजे, औषधि एवं परिवहन का प्रावधान किया गया है। योजना अजा, जजा बाहुल्यस क्षेत्रों में ही लागू है। इस इकाई की लागत 2225 रूपये है। इस योजना में इन वर्गों के इच्छुक चूजे पालकों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। हितग्राही को मात्र 20 प्रतिशत अंशदान मिलाना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इकाई में हितग्राहियों का चयन ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद जनपद पंचायत की सभा में तथा जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक में किया जाता है। इसके उपरान्त योजना का लाभ हितग्राही को दिया जाता है। इच्छुक हितग्राही अपने निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी या पशु औषधालय के प्रभारी या जिला मुख्यालय पर उप संचालक पशु चिकित्सा के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।