top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवसेना निकालेगी परिवर्तन यात्रा

शिवसेना निकालेगी परिवर्तन यात्रा


उज्जैन। आज 23 जनवरी को बाला साहेब ठाकरे का जन्म दिवस शिवसेना जिला इकाई परिवर्तन यात्रा के रूप में मनायेगी। मध्यप्रदेश प्रमुख थानेश्वर महावर व उप राज्य प्रमुख के आदेश अनुसार मध्यप्रदेष के सभी जिलों में बाला साहेब का जन्म दिन परिवर्तन यात्रा व मिशन 2018 को लेकर मनाया जायेगा। 
शिवसेना के जिला प्रमुख महेश मरमट ने बताया कि प्रातः 10 बजे महाकाल मैदान से परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ होगा। परिवर्तन यात्रा महाकाल मैदान से होते हुए गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, सती गेट, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुण्डा माता चौराहा होती हुई टॉवर चौक फ्रीगंज पर दोपहर 2 बजे समापन होगा। परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की अपील संभाग प्रमुख संजय कोठारी, जिला प्रमुख दिनेश प्रजापति, नगर प्रमुख धीरजसिंह ठाकुर, युवा जिला शिवसेना प्रमुख दशरथसिंह चौहान, महिला नगर प्रमुख स्नेह पण्ड्या, युवा उप प्रमुख अरूण मालवीय, अविनाश गुरू, सागर शर्मा, दीपक रघुवंशी, अनिल खटिक, दीपक शर्मा, पंकजराव भाऊ, प्रदीप पण्ड्या (मामा), शुभम् प्रजापति, प्रभुलाल शर्मा, दीप राय, अजय गौतम, विरेन्द्रसिंह परिहार आदि ने की। इस अवसर पर जिले की सातों तहसीलां के तहसील प्रमुखों सहित सैंकड़ों की संख्या में शिव सैनिक परिवर्तन रैली में सम्मिलित होंगे। अंत में विद्युत मण्डल के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर उज्जैन जिले में आगामी फरवरी माह से पूर्व की शत-प्रतिशत बकाया राशि माफ कर 0 बैलेंस पर आगामी बिल देने हेतु आवेदन दिया जावेगा। जिला मीडिया प्रमुख महेश मरमट के अनुसार वर्ष 2018 में शिवसेना अपने प्रमुखता से 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़वायेगी व मध्यप्रदेश में विजयश्री हासिल करेगी।

 

Leave a reply