200 महिलाओं को बांटे कंगन, मंगलसूत्र
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 46 में विधायक डॉ. मोहन यादव ने संक्रांति पर्व मनाया। जिसके अंतर्गत करीब 200 महिलाओं को कंगन तथा मंगलसूत्र भेंट किये। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, महेश सीतलानी, राजेन्द्र झालानी, कैलाश प्रजापत, तरूण प्रजापत, सुकीर्ति व्यास, लीना श्रीवास, प्रमिला यादव आदि उपस्थित थे।