124 हड्डी रोगी तथा 159 नेत्र रोगियों का किया परीक्षण
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन बादशाह और सिटी केबल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क कैम्प में हड्डी से संबंधित 124 रोगियों तथा 159 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर इलाज किया गया। क्लब के अध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल एवं चार्टर अध्यक्ष कुतुब फातमी के अनुसार निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जुजर हामिद ने 124 हड्डी रोगियों का मशीन से परीक्षण कर उपचार किया। आंखों के 159 रोगियों का नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला ने परीक्षण कर इलाज किया। मरीजों को दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया। उचित दाम पर एक्स रे तथा चश्मे भी उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सभापति आजाद यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता भंवरसिंह आंजना, मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, समाजसेवी शेख कुतुबुद्दीन आष्टावाला एवं हैदरभाई देवासवाला थे। शिविर संयोजन डॉ. मुस्तफा घोड़ीवाला ने किया। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल ने की तथा संचालन चार्टर अध्यक्ष कुतुब फातेमी ने किया। इस अवसर पर खोजेमा प्रेसवाला, रामसिंह पटेल, हसन डायमंड, कमलसिंह पटेल, खोजेमा कय्यावाला, मुफज्जल अत्तार उपस्थित थे।