top header advertisement
Home - उज्जैन << सायकल पोलो स्पर्धा में हिस्सा लेंगी देशभर की टीमें

सायकल पोलो स्पर्धा में हिस्सा लेंगी देशभर की टीमें


उज्जैन। फ्लाईट लेफ्टिनेंट अमर शहीद संदीप जैन की स्मृति में 12वीं फेडरेशन कप सायकल पोलो स्पर्धा का आयोजन 24 जनवरी से महानंदानगर स्पोर्ट एरिना में होगा। स्पर्धा में वायु सेना, थल सेना, टेरीटोरियल आर्मी, केरला, यूपी, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की टीमें भाग लेंगी। उज्जैन जिला सायकल पोलो एसोसिएशन के सचिव उत्कर्षसिंह सेंगर के अनुसार स्पर्धा का आयोजन 24, 25 एवं 26 जनवरी को होगा। स्पर्धा संयोजक विवेक उदगीर, सहसंयोजक लीला वर्मा, उल्लास वैद्य, राजेन्द्र जोशी, अजय भावे, निश्चल यादव, उत्कर्षसिंह सेंगर, अभय पॉल, लोकेन्द्र पंचोली, मनोज राजवानी, अजीतसिंह परिहार, प्रणव भावे, विवेक मौलिक, अमित पंड्या, जयंत राठौर एवं गोपाल गौतम ने स्पर्धा को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a reply