top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय स्टेट बैंककर्मियों का विराट क्षेत्रीय सम्मेलन आज

भारतीय स्टेट बैंककर्मियों का विराट क्षेत्रीय सम्मेलन आज


उज्जैन। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज युनियन भोपाल सर्कल, इंदौर मॉड्यूल के उज्जैन (क्षेत्र 5) एवं रतलाम (क्षेत्र 6) रीजन का संयुक्त क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन आज रविवार को कालिदास संकुल हॉल में होगा। सम्मेलन के साथ ही कॉमरेड शकरगाऐ के सेवानिवृत्त होने पर उनका विदाई समारोह भी आयोजित किया जाएगा। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से एसबीआई युनियन के भोपाल सर्कल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा, महासचिव अरूण भगोलीवाल एवं सीडब्ल्यूसी प्रमुख रजतमोहन वर्मा, उपमहासचिव मुख्यालय एवं एसबीआई इंदौर मॉड्यूल के उपमहाप्रबंधक पी.के. बालाजी एवं प्रबंधन के विशिष्ट अधिकारी शामिल होंगे। कॉमरेड ए.एल. मधुराज, सतीश गुप्ता, राजेश तिवारी, संगठन के सुनील जैन, सुरेन्द्र निगम, सुनील सेन, राजेन्द्र आलेकर, राजेश गिरी ने समस्त बैंककर्मियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply