top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद हेमू कालानी को श्रध्दांजलि अर्पित

शहीद हेमू कालानी को श्रध्दांजलि अर्पित


उज्जैन। सिंधी कॉलोनी चौराहे पर स्थित उद्यान में शहीद हेमू कालानी के शहीद दिवस 20 जनवरी पर सिंधु सेवा समिति द्वारा श्रध्दांजलि अर्पित की गई। विधायक डॉ. मोहन यादव, रूप पमनानी, पार्षद रिंकु बेलानी, महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, दीपक बेलानी, दीपक वाधवानी, सोनू खत्री, महेश गंगवानी, नरेन्द्र सबनानी सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजनों ने पुष्पमाला अर्पित कर हेमू कालाणी को श्रध्दांजलि अर्पित की।

Leave a reply