top header advertisement
Home - उज्जैन << पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, पेंशन, उच्च स्तरीय वेतनमान की मांग

पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, पेंशन, उच्च स्तरीय वेतनमान की मांग


उज्जैन। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत द्वारा नृसिंह घाट पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, पत्रकारों को पेंशन, पत्रकारों को उच्च स्तरीय वेतनमान देने की मांग की गई। सम्मेलन में अटल पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की घोषणा की गई। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के प्रवक्ता सचिन कासलीवाल के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बरांग ठाकर अहमदाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद मुंबई, गणपति उपाध्याय अहमदाबाद, महानियंत्रक कपूरचंद यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वैश्य समाज जिलाध्यक्ष अरविंद जैन, बेजू शर्मा नरेश सोनी, रईस पानबिहारी, सलीम पठान, अल्ताफ मंसूरी, प्रकाश खंडेलवाल, दुर्गेश विजयवर्गीय, प्रमोद सूद, सुदीप मेहता, केशव जोशी सहित देशभर के पत्रकार उपस्थित थे। संचालन अरविंद जैन ने किया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा आज के युग में महत्वपूर्ण हो गई है। इसलिए हमारी सबसे पहली मांग होगी कि पत्रकारों के सुरक्षा अधिनियम को सरकार से एकजुट होकर पास कराना। मुख्य अतिथि बरांग ठाकर ने कहा कि पत्रकारों को सरकार की ओर से पेंशन मिलना चाहिये और दुर्घटना बीमा के तौर पर 10 लाख की राशि पत्रकार के परिवार को मिले। आपने कहा कि अहमदाबाद में 3 मई को पत्रकारों का अखिल भारतीय अधिवेशन होगा जिसमें पत्रकारों से संबंधित अनेक मांगों के साथ निर्णय लिये जाएंगे जिसमें 8 हजार से अधिक पत्रकार मौजूद होंगे। इस अधिवेशन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया है। मंच संचालन कर रहे अरविंद जैन ने कहा कि पत्रकारों के संपूर्ण कार्यक्रमों में आंचलिक पत्रकारों को प्रशासन द्वारा संपूर्ण सहयोग प्रदान किया जाना चाहिये। ऐसा नहीं होता है तो संगठन स्तर पर इस मांग को पूर्ण कराने की कोशिश करेंगे। 

Leave a reply