भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस में हुआ हादसा, इंजन सहित 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 27 की मौत
भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 27 लोगों के मरने की खबर है। वहीं, 100 लोग जख्मी हो गए। हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ। रेस्क्यू काम का जारी है। यह ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेलवे बोर्ड के चैयरमैन मौके पर पहुंच रहे हैं।
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेल मिनिस्ट्री के अफसरों ने पटरियों के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका जताई है।
- ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ जेपी मिश्रा ने सुबह आठ बजे बताया- '18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इंजन के अलावा लगेज वैन, दो जनरल, दो स्लीपर, एक एसी 3 टीयर और एक एसी 2 टियर कोच पटरी से उतर गए। 23 यात्रियों की मौत हुई है। रायगड़ा और विजयनगरम एडमिनिस्ट्रेशन रेस्क्यू के काम में लगा हुआ है।'
- 'डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई।'
- रायगड़ा के सब-कलेक्टर मुरलीधर स्वैन के मुताबिक, करीब 100 लोग जख्मी हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को पार्वतीपुरम और रायगड़ा के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
- मौके पर 4 रिलीफ वैन भेजी गई हैं। ट्रेन में 22 कोच लगे हुए थे।
- रेल मिनिस्ट्री के मुताबिक, खुद रेल मंत्री हालात पर नजर रख रहे हैं। सीनियर अफसर तुरंत मौके पर पहुंच गए।
- रेलवे के स्पोक्सपर्सन अनिल सक्सेना के मुताबिक, 'मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। मामले की जांच कराई जाएगी, तभी हादसे की वजह सामने आएगी।'
- आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, मेरी संवेदनाएं हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के साथ हैं। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घायलों को तुरंत मदद मुहैया कराई जा रही है।
कई ट्रेनों के रूट बदले गए
-रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है। हादसे के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
- पैसेंजर्स को लाने के लिए 5 बसों की व्यवस्था की गई है।
- कुनेरू स्टेशन रायगड़ा से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम में है। यह इलाका नक्सलवाद से प्रभावित है।
- फिलहाल इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
- रायगड़ा में हेल्पलाइन नंबर
1. बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर: 06856.223400, 06856.223500
2. मोबाइल: 09439741181, 09439741071
3. एयरटेल: 07681878777
- विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर
1. रेलवे नंबर: 83331, 83333, 83334,
2. बीएसएनएल लैंडलाइन 08922.221202.
3. खुर्दा कंट्रोल: 0674 2490670
4. भुवनेश्वर स्टेशन: 06742543360
5. बेहरमपुर स्टेशन:06802229632