केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत व ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारम्भ
उज्जैन । स्थानीय चरक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारम्भ शनिवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत तथा ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीब एवं कमजोर तबके के अच्छे स्वास्थ्य के लिये एवं बीमारी में उच्च गुणवत्तपूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिये कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। साथ ही आगे कई अन्य योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस प्रकार के निःशुल्क शिविर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अलग-अलग दिनांको में लगाये जा रहे है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि गरीब व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार ख्याति प्राप्त चिकित्सकों द्वारा करवाया जाये। आज के इस शिविर में प्राईवेट स्वास्थ्य संस्थाओ के अनेक चिकित्सक अपनी चिकित्सीय सेवाऐं दे रहे है। हमें इस बात की खुशी है कि ईश्वर ने हमें यह अवसर दिया है कि कमजोर एवं गरीब लोगो की स्वास्थ्य सेवाऐं बेहतर करने के लिये हम सहायक के रूप में कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि 20 चिन्हित बीमारियों के पीड़ित रोगियो का उपचार इस शिविर में किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य ऐसे पीड़ित व्यक्तियों को लाभान्वित करना है जो लम्बे समय से बीमार हैं, परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण समय पर अपना ईलाज नहीं करा पाते हैं। मुख्यमंत्री जो हर समय गरीबो की चिंता करते रहते है, उनका प्रयास है कि सारी व्यवस्थाऐं शासन द्वारा उन्हे मुहैया कराई जाये।
इस अवसर पर समस्त अतिथियो द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला उज्जैन द्वारा बनाऐं गए पोलियो रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया, श्री श्याम बंसल, श्री लालजीराम, पूर्व विधायक श्री रोड़मल राठौर, निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, रोगी कल्याण समिति सदस्य सुश्री विनीता शर्मा, श्री राजेश बौराना, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.निधि व्यास, उपसंचालक स्वास्थ्य डॉ.लक्ष्मी बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.एमएल मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता, डॉ.अरूणा व्यास, पैथालॉजिस्ट, डॉ.सुनीता परमार, अस्पताल प्रबंधक डॉ.अचला महाराजा, आरएमओ चरक अस्पताल डॉ.दिनेश पेंढारकर, कैंसर रोगी विशेषज्ञ मुम्बई डॉ.सीएम त्रिपाठी राज्य नोडल अधिकारी कैंसर डॉ.एसपी दुबे, डॉ.प्रदीप पोरवाल, डॉ.रविरंजन त्रिपाठी, डॉ.आशीष मिश्रा, डॉ.संदीप श्रीवास्तव, डॉ.राहुल अवस्थी, डॉ.प्रशांत, डॉ.उमेश जेठवानी, डॉ.राकेश जैन, श्रीमती मोनिका मण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।