1100 कलश सर पर धारण कर निकलेंगी महिलाएं
सामाजिक न्याय परिसर में 22 से 28 जनवरी तक होगा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ-आज
कलश यात्रा से शुभारंभ
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में दिव्य ज्योति संस्थान के तत्वावधान में
संस्थान के संस्थापक महायोगी आशुतोष महाराज की शिष्या पदमहस्ता भारती के
मुखारबिंद से 22 से 28 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक भागवत
कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। इससे पूर्व आज महाकाल मंदिर के पीछे स्थित
महामंडलेश्वर विश्वात्मानंद महाराज के अन्नक्षेत्र से आज भव्य कलश यात्रा
निकलेगी। जिसमें 1100 महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर चलेंगी।
मुख्य यजमान हरिसिंह यादव, श्याम जायसवाल एवं रवि राय ने बताया कि कलश
यात्रा में हाथी, घोड़े, बग्घी, कड़ाबीन, फूलों की तोप, 4 बैंड आदि शामिल
होंगे। महाकाल मंदिर, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, नईसड़क, मालीपुरा,
देवासगेट होते हुए यात्रा कथा स्थल सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेगी। मीडिया
प्रभारी अजीत मंगलम के अनुसार रास्ते में 100 से अधिक मंचों से शहर की
विभिन्न सामाजिक संस्थाएं यात्रा का स्वागत करेंगी। 7 दिनों तक होने वाली
भागवत कथा में श्रध्दालुओं के बैठने के लिए वाटर प्रूफ पांडाल निर्मित
किया गया है। जिसमें 10 हजार से अधिक श्रध्दालु एक साथ बैठकर भागवत कथा
श्रवण का लाभ उठा सकते हैं।