शहीद हेमू कालानी के शहीद दिवस पर गूंजे देशभक्ति पूर्ण नगमें-मोमबत्ती जलाकर दी श्रध्दांजलि
उज्जैन। ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी... हम जियेंगे और मरेंगे, ए वतन तेरे लिये। दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये।
कुछ इसी तरह के नगमें सिंधी कॉलोनी चौराहे पर शुक्रवार देर रात तक सुनाई दिये। शहीद हेमू कालानी के शहीद दिवस 20 जनवरी पर सिंधु सेवा समिति द्वारा ‘एक शाम शहीद हेमू कालानी के नाम’ का आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही मोमबत्ती प्रज्जवलित कर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा के समक्ष श्रध्दांजलि अर्पित की गई। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, रूप पमनानी, सनवर पटेल, भोपाल से आए प्रकाश मीरचंदानी, जे.पी. मूलचंदानी, बसंत मारानी, अरूण रोचवानी, मोहन वासवानी उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंधु सेवा समिति के सुनील नवलानी, महेश सितलानी, सतोष लालवानी, दीपक बेलानी, दीपक वाधवानी, जितेंद्र कृपलानी, किशोर मुलानी, संतोष कृष्णानी, जयेश आहूजा, अर्जुन रोचवानी, दीपक वाधवानी आदि उपस्थित थे।