भारतीय महाविद्यालय की छात्राओं का ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी साफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन
भारतीय महाविद्यालय की छात्राएें कु. नेहा सकवार (बी.ए. III SEM) कु. सृष्टि पण्ड्या (बी.कॉम. III SEM) एवं कु. आयुषी दिक्षीत (बी.एस.सी. V SEM) का चयन साफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्षन के आधार पर ऑलइंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती नवरत्ना राठौर ने बताया कि छात्राऐं आगामी दिनांक 25 जनवरी 2017, बुधवार से 28 जनवरी 2017, मंगलवार तक कोट्टायम (केरला) साफ्टबॉल ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में विक्रमविष्वविद्यालय, उज्जैन की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय निदेषक डॉ. गिरीष पण्ड्या, प्राचार्य डॉ. नीलम महाडिक एवं महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।