12वीं फेडरेशन कप सायकल पोलो स्पर्धा 24 जनवरी से
उज्जैन। अटल खेल मेले के अंतर्गत फ्लाईट लेफ्टिनेंट अमर शहीद संदीप जैन की स्मृति में 12वीं फेडरेशन कप सायकल पोलो स्पर्धा महानंदानगर स्पोर्ट एरिना में आयोजित होने वाली है। उक्त स्पर्धा हेतु शुक्रवार को महानंदानगर स्पोर्ट्स एरिना में भूमि पूजन हुआ। उज्जैन जिला सायकल पोलो एसोसिएशन के सचिव उत्कर्षसिंह सेंगर के अनुसार स्पर्धा का आयोजन 24, 25 एवं 26 जनवरी को होगा। स्पर्धा हेतु वायु सेना, थल सेना, टेरीटोरियल आर्मी, केरला, यूपी, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की टीमें भाग लेंगी। भूमि पूजन के अवसर पर स्पर्धा संयोजक विवेक उदगीर, सहसंयोजक लीला वर्मा, उल्लास वैद्य, राजेन्द्र जोशी, अजय भावे, निश्चल यादव, उत्कर्षसिंह सेंगर, अभय पॉल, लोकेन्द्र पंचोली, मनोज राजवानी, अजीतसिंह परिहार, प्रणव भावे, विवेक मौलिक, अमित पंड्या, जयंत राठौर एवं गोपाल गौतम मौजूद थे।