"पुष्प वंदना" प्रतियोगिता में दृष्टिबाधितों ने भाग लिया
उज्जैन | महाकाल मन्दिर प्रांगण में जिला प्रशासन उज्जैन द्वारा पुष्प वंदना प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर महोदय संकेत भोंडवे उज्जैन के निर्देश पर इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र डॉ स्वाति उपाध्याय द्वारा 25 दृष्टिबाधितों से सहभागिता करवाई गई। सभी दृष्टिबाधितो ने विभीन्न रंगों के फूलो के माध्यम से अपने मन की सोच को भिन्न भिन्न कलाकृति के रूप में प्रस्तुत किया। कु फादिमा शैख़ द्वारा पीले रंग के फूलों से महाकाल का शिवलिंग बनाया गया। तो किसी ने डमरू और किसी ने माता पार्वती के श्रृंगार के लिए हार,कर्ण फूल माथे का टीका आदि बनाया। अल्पदृष्टिबाधितों ने गुलाब, आंकड़े मोगरा गुलदावदी के फूलों से ऐसी रंगोली बनाई की दर्शक बने सामाजिक न्याय व् अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद जी गहलोत, उर्जामंत्री श्री पारस जैन,विद्यायक श्री मोहन यादव जी भी दिव्यांग दृष्टिबाधितों की तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक सके। माननीय मंत्री महोदय ने इस अवसर पर आय टी आय का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दृष्टिबाधित हिम्मत सोलंकी की मांग पर सभी दृष्टिहीन दिव्यागों को लैपटॉप देने की घोषणा की डी डी आर सी प्रशासनिक अधिकारी कोआवश्यक दस्तावेज जमा कर कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये। इस अवसर पर निगम सभापति श्री सोनू गहलोत,सन्युक्त कलेक्टर रानी बंसल महाकाल मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा व्याख्याता विशेष शिक्षा घनश्याम भारती व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।सभी दिव्यागों को सामान्य प्रतिभागियों के समान प्रथम, द्वितीय, त्रितीय, सात्वना पुरस्कार व प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गए।