कहारवाड़ी में साढ़े 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा, ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया भूमि पूजन
उज्जैन | उज्जैन शहर के वार्ड-33 कहारवाड़ी में नगर निगम मद से 5 लाख 50 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत के द्वारा 20 जनवरी को सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। सामुदायिक भवन बनने से कहार समाज के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति समाज के हित में काम कर अपनी पहचान बनाये। कहार समाज के लोग भगवान महाकाल की सवारी में सेवा देने में पीछे नहीं है। सामुदायिक भवन के निर्माण की गुणवत्ता का समाज के लोग विशेष ध्यान दें। भवन निर्माण के बाद उसके रख-रखाव का भी समाजजन विशेष ध्यान दें। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीलाबाई वर्मा, सर्वश्री केशरसिंह पटेल, पुरूषोत्तम कहार, लीलाधर कहार, प्रशांत चन्देरी, रघुनाथ चौहान, जितेन्द्र कहार, अनिल, ईश्वर, गब्बर, संजय आदि उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री श्री जैन एवं श्री गेहलोत ने विधिवत भूमि पूजन किया।