जिला पंचायत सीईओ को विदाई दी
उज्जैन | जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान का स्थानान्तरण अपर कलेक्टर ग्वालियर के पद पर हो जाने के कारण उनको विगत दिवस अंजुश्री होटल में समारोहपूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि अपर कमिश्नर डॉ.अशोक कुमार भार्गव थे। कार्यक्रम में अपर कमिश्नर डॉ.भार्गव एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा जिला पंचायत में किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जयन्त जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एसएस रावत, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, श्री गोपाल वर्मा, श्री अविप्रसाद, श्रीमती रिजु बाफना, महाकालेश्वर प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े, खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाईकर, एलडीएम श्री राजेन्द्र तिवारी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।