top header advertisement
Home - उज्जैन << अमानक स्तर पर उर्वरक बैच प्रतिबंधित

अमानक स्तर पर उर्वरक बैच प्रतिबंधित


उज्जैन | प्रयोगशाला में अमानक पाये जाने पर निर्माता कंपनी एग्रोफॉस इण्डिया लिमिटेड देवास के उर्वरक एसएसपी का बैच नम्बर एपीएल/आईआरएल/16-17 को जिले में क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित किया गया है। उर्वरक अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उज्जैन श्री एसके शर्मा द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

Leave a reply