मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर 21 जनवरी को चरक अस्पताल में
उज्जैन | गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर 21 जनवरी को आयोजित होगा। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन शिविर का शुभारम्भ करेंगे। शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। शुभारम्भ अवसर पर सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, विधायकगण सर्वश्री मोहन यादव, दिलीपसिंह शेखावत, बहादुरसिंह चौहान, मुकेश पण्ड्या, अनिल फिरोजिया, सतीश मालवीय, संचालक स्वास्थ्य केके ठस्सू, कलेक्टर संकेत भोंडवे, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य उज्जैन डॉ.निधि व्यास भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत चिन्हित बीमारियों के उपचार के लिये शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में मुख्य रूप से 20 चिन्हित बीमारियों जैसे- कैंसर, हृदय शल्यक्रिया, घुटना बदलने, गुर्दा प्रत्यारोपण, कुल्हा बदलने, थॉरेंसिक वेस्युलर सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया, जन्मजात विकृति, बर्न एण्ड पोस्टबर्न कॉन्ट्रेक्चर, स्वाईन फ्लू ‘सी’ केटेगरी, ब्रेन सर्जरी तथा किडनी से सम्बन्धित रोगियों का शासन द्वारा अधिकृत निजी संस्थानों में इलाज करवाया जायेगा।
शिविर में गुणवत्तायुक्त उच्चस्तरीय सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जायेंगी। वे व्यक्ति जो चिन्हित बीमारियों से ग्रसित होने के साथ राज्य बीमारी सहायता निधि योजना के तहत पात्रता रखते हों, उनका उपचार होगा। शिविर में डॉ.एचपी सोनानिया, डॉ.एके दुबे, डॉ.व्हायके व्यास, डॉ.यतीन मिश्रा, डॉ.अनीता भिलवारा, डॉ.व्हायके शाक्य, डॉ.पीएन वर्मा, डॉ.आर व्यास, डॉ.नीलेश चन्देल, डॉ.आभा जैथलिया, डॉ.सुनीता शर्मा, डॉ.अनीता पीटर द्वारा सेवाएं दी जायेंगी।