top header advertisement
Home - उज्जैन << इजराइल शाजापुर में खोलेगा "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस"

इजराइल शाजापुर में खोलेगा "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस"


उज्जैन | इजराईल के राजदूत श्री डेनियल कार्मोन ने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात के दौरान कहा कि इजराईल ऐसा देश है जिसे विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्र निर्माण का अनुभव है। राष्ट्र के रूप में प्राथमिकताएँ तय हैं। भारत से बेहतर संबंध इजराईल की प्राथमिकताओं में है। दोनों देशों के बीच सहयोग के लिये प्राथमिकताओं वाले क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं। इसमें रक्षा, कृषि, सिंचाई, जल प्रबंधन, नगरीय विकास और रिसाईकलिंग शामिल हैं। इजराईल भारत के विभिन्न प्रदेशों में उद्यानिकी क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित कर रहा है। इसमें मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले और सीहोर जिले में एक-एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित किये जायेंगे। इजराईल की प्रतिबद्धता भारत के साथ काम करने, सीखने और सहयोग करने की है।

Leave a reply