उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में पुरस्कार के लिये 25 जनवरी तक करें आवेदन
उज्जैन | उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था और व्यक्तियों द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2017 है।
आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने बताया कि पुरस्कार के लिए इच्छुक स्वैच्छिक संस्था, व्यक्ति आवेदन जिला कलेक्टर/ जिला आपूर्ति नियंत्रक, को संबोधित कर 25 जनवरी तक कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) में जमा करें। संगठन, व्यक्ति आवेदन के साथ एक जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2016 के दौरान की गई गतिविधियों का माहवार विस्तृत विवरण स-प्रमाण संलग्न करें। पुरस्कार 15 मार्च 2017 को उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला आपूर्ति नियंत्रक कर्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने प्रतिवर्ष उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जाने वाले राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कारों की राशि बढ़ा दी है। राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार की राशि 30 हजार से एक लाख 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 20 हजार रुपये से 51 हजार एवं तृतीय पुरस्कार की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। संभाग स्तरीय प्रथम पुरस्कार की राशि 6000 रुपये से 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 4000 से 11 हजार एवं तृतीय पुरस्कार की राशि 2000 रुपये से बढ़ा कर 5000 रुपये कर दी गई है।