जैन समाज ने निकाला वरघोड़ा, किया स्वागत
Ujjain @ राष्ट्रसंत आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर की निश्रा में गुजरात के थराद में अगले महीने 19 फरवरी को होने वाले दीक्षा समारोह में दीक्षा लेने वाले जैन समाज के एक दर्जन दीक्षार्थी उज्जैन आए। उनके स्वागत में शहर में वरघोड़ा निकाला गया। मप्र के ऊर्जा मंत्री पारस जैन सहित सैकड़ों समाजजनों ने दीक्षार्थियों की अगवानी की।
दानीगेट स्थित श्री अवंति पार्श्व नाथ जैन मंदिर से दीक्षार्थियों का वरघोड़ा आरंभ हुआ। त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ नमकमंडी एवं श्रीसंघ नयापुरा के संयुक्त तत्वावधान में निकले वरघोड़े में बैंड-बाजों के साथ दीक्षार्थी संयम सठे, जैनिश भाई सूरत, अहमदाबाद के हर्षिल दोषी, ऋषभ अदाणी, ऋत्विक अदाणी, पूजा अदाणी, केतकी बेन, मासी मोदी, रतलाम रवागढ़ के कुलदीप गोस्वामी, नीमच के प्रदीप बाफना, मुंबई की डिम्पल मेहता, दीपा बुखारिया बग्घी में सवार होकर निकले। युवा उनके सम्मान में नृत्य करते चल रहे थे। जुलूस में मंत्री जैन के साथ सुरेश तांतेड़, सुधीर लोढ़ा, ब्रजेश बोहरा, राकेश वनवट आदि शामिल थे। संघ के वीरेंद्र गोलेचा ने बताया वरघोड़ा ज्ञान मंदिर नमकमंडी पहुंचा स्वागत गीत राजेन्द्र पटवा ने सुनाया। संचालन संजय कोठारी ने किया। 32 तपस्वियों ने आयंबिल तपस्या भी की।