केन्द्रीय मंत्री गेहलोत महाकाल में आज करेंगे खुशी की दीवार का लोकार्पण
Ujjain @ महाकाल मंदिर के पास आनंदम खुशी की दीवार बनाई गई है। आज दोपहर 3 बजे इसका लोकार्पण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद्र गेहलोत करेंगे। दीवार पर लोग पुराने कपड़े टांग सकेंगे। यह कपड़े जरूरतमंद नागरिकों के लिए रखे जाते हैं। लोग यहां से नि:शुल्क कपड़े ले जा सकेंगे।