मधुमेह जांच शिविर में किया प्रतिभा सम्मान
उज्जैन। डायबिटिक केयर ग्रुप के सदस्यों द्वारा मधुमेह जांच शिविर गुरूवार प्रातः 9 बजे मारु प्रजापत की धर्मशाला सखीपुरा में आयोजित किया गया।
ग्रुप के महेन्द्र नाहर के अनुसार शिविर में अंजलि संघवी का जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन जम्प रोप में स्वर्ण पदक मिलने पर सम्मान किया गया। साथ ही कोच मुकुंद झाला को भी सम्मानित किया गया। सम्मान की इसी कड़ी में उज्जैन के सभी जैन सोश्यल ग्रुप परिवार के अध्यक्ष व पदाधिकारी गण का भी सम्मान किया गया। जीवनदीप योजना चेरिटेबल ट्रस्ट के तपेश जैन ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. कासलीवाल द्वारा ग्रुप के माध्यम से चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुवे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।