महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर किया नशे का नाश
उज्जैन। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि शहर के युवाओं ने अनूठे अंदाज में मनाई। पहले महाराणा प्रताप के जयकारे लगाये, उनकी प्रतिमा पर फूल बरसाये फिर आज के युवाओं के महान बनने में बाधक व्यसनों को आग लगाकर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।
दर्शन ठाकुर के नेतृत्व में गुरुवार को चामुंडा चौराहे पर हुए इस आयोजन में युवाओं ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के पश्चात् युवाओं को नशामुक्ति से दूर रहने के लिए दारू, सिगरेट, तंबाकू, पाउच का अंतिम संस्कार किया।