जूना अखाडा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पहुँचे उज्जैन
उज्जैन। नीलगंगा जूना अखाड़ा घाट पर गुरूवार को अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत उमाशंकर भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानन्द सरस्वती, श्रीमहंत मोहन भारती, नागा बाबा सरणगेश्वर, श्रीमहंत यति सहित अन्य सन्तों ने माँ नीलगंगा की आरती की। इस अवसर पर विशेष रूप से अखाड़े के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत अर्जुन भारती, श्रीमहंत थानापति इंद्रानन्द सरस्वती आदि उपस्थित थे। नीलगंगा सरोवर पर अखाड़े के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण