पुष्प वंदना प्रतियोगिता होगी
उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रंबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा पुष्प वंदना प्रतियोगिता महाकाल मंदिर प्रांगण में शुक्रवार 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी। संभवतः महाकाल मंदिर में पहली बार फूलों के हार की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। कई श्रेणियों में पुष्प वंदना प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। श्रेणियां क्रमशः जम्बो हार, वरमाला, कलात्मक हार, गुलदस्ता/बुके, वेणी कलात्मक, गजरा, पुष्प रंगोली, (4 ग 4 या 6 ग 6) और सिरीज वर्क (बन्दनवार 6 ग 2.5 ) के एक-एक नग रहेंगे, जिस किसी पुष्प हार निर्माणकर्ता की सबसे अच्छी पुष्पहार श्रेणी नग की होगी उसे पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुष्प वंदना प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी का प्रवेश निःशुल्क है। पुष्प वंदना की कई श्रेणियों के निर्माणकर्ता अपने साथ सेम्पल लेकर महाकाल मंदिर परिसर में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर हार का सेम्पल प्रदर्शित करेंगे। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक पुष्पों की श्रेणियों के नमूनों का मूल्यांकन त्रिस्तरीय निर्णायक सदस्यों के द्वारा किया जायेगा।
पुष्प वंदना की श्रेणियों के नग के अपरान्हः 3 से 4 बजे तक मुख्य अतिथियों के द्वारा अवलोकन किया जावेगा तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जावेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के सेंम्पल या पुष्प श्रेणी के लाने ले जाने का उत्तरदायित्व स्वयं प्रतिभागी का होगा तथा हार की टूटफूट व गुम होने की जिम्मेदारी स्वयं प्रतिभागी की होगी।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल को शामिल किया गया है और उनके द्वारा लिये गये निर्णय को माना जायेगा तथा अंतिम निर्णय कलेक्टर एवं अध्यक्ष का रहेगा।