तीन प्रकरण औद्योगिक न्यायाधिकरण को सौंपे गये
उज्जैन । श्रमायुक्त कार्यालय के उप श्रमायुक्त द्वारा औद्योगिक विवाद के चलते तीन प्रकरण औद्योगिक न्यायाधिकरण इंदौर को अधिनिर्णयार्थ सौपें गये हैं। इनमें पहला प्रकरण सेवा नियुक्त श्री नरेन्द्र पिता स्वर्गीय श्री रामराव पाटिल विरूध्द कारखाना प्रबंधक ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमीटेड, दूसरा प्रकरण सेवा नियुक्त श्री अशोक पिता स्वर्गीय श्री मोरसिंह ठक्कर विरूध्द कारखाना प्रबंधक ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमीटेड और तीसरा प्रकरण सेवा नियुक्त श्री राधाकिशन पिता स्व.श्री विपत्ती राम कदम विरूध्द कारखाना प्रबंधक ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमीटेड नागदा शामिल हैं।