विश्व-उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी
उज्जैन । विश्व -उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च पर प्रदेश में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जाग्रति उत्पन्न करने एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रदेश में शालाओं मे राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिताओं में उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जिलों से प्राप्त उत्कृष्ट प्रविष्टियों को राज्य स्तरीय प्रथम पुरूस्कार 6000 रूपये, दूसरा पुरूस्कार 4000 रूपये व तीसरा पुरूस्कार 2000 रूपये मय प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
निबंध लेखन प्रतियोगिता
निबंध लेखन प्रतियोगिता हेतु शीर्षक है- “सशक्त उपभोक्ता कौन है” जिसकी शब्द सीमा 1500 शब्द निर्धारित की गई है। जिले के समस्त विदयालयों में निबंध प्रतियोगिता आगामी 27 जनवरी से 10 फरवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विदयालयों से प्राप्त प्रविष्टियों को कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) में आगामी 14 फरवरी तक जमा कराया जायेगा।
पोस्टर प्रतियोगिता
पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक “ उपभोक्त जागरूकता” रहेगा। जिले के समस्त विदयालयों में पोस्टर प्रतियोगिता आगामी 27 जनवरी से 10 फरवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विदयालयों से प्राप्त प्रविष्टियों को कार्यालय कलेक्टर (खादय) में आगामी 14 फरवरी तक जमा कराया जायेगा। निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता में आयी प्रविष्टियों के जिला स्तरीय चयन हेतु आगामी 15 फरवरी से 25 फरवरी तक बैठक आयेाजित की जायेगी।