top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांग परिचय सम्मेलन में 25 जोड़े बने

दिव्यांग परिचय सम्मेलन में 25 जोड़े बने


    उज्जैन  । उज्जैन के इन्दौर रोड स्थित आस्था गार्डन में आज जिला स्तरीय दिव्यांग परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में 239 पुरुष एवं 91 महिला दिव्यांगों ने अपना पंजीयन कराया। इनमें से 50 दिव्यांगों ने अपने जीवन साथी का चुनाव करते हुए  25 जोड़े बनाये।  इन 25 जोड़ों का विवाह आगामी 06 मार्च को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। दिव्यांग परिचय सम्मेलन में आशीर्वाद देने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री श्याम बंसल, श्री बहादुरसिंह बोरमुंड़ला, कलेक्टर श्री संकेत भोंड़वे आदि शामिल हुए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि समाज जिस काम से जुड़ जाता है वह काम सबसे अच्छा होता है। दिव्यांगों का विवाह कराने का अनूठा काम जिला प्रशासन द्वारा हाथ में लिया गया है। इस नेक काम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह 21 तारीख को चरक अस्पताल में गंभीर बीमारियों के लिए एक बड़ा शिविर आयोजित किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने इस शिविर का भी लाभ लेने की अपील आम जन से की। 

    कार्यक्रम में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि जिला स्तरीय दिव्यांग परिचय सम्मेलन को करने में काफी परिश्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर की पहल पर इस तरह का अनूठा काम हो रहा है, जो जिले में पहले कभी नहीं हुआ। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में दिव्यांगों के लिए एक पार्क शीघ्र ही विक्रम वाटिका की ढ़ाई एकड़ जमीन पर निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के विवाह का प्रयास निश्चित रुप से समाज को जोड़ने का काम करेगा। उज्जैन विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने विकास प्राधिकरण की ओर से 01 लाख 01 हजार रुपये की राशि दिव्यांगों को विवाह उपरान्त दिए जाने वाले उपहारों के लिए देने की घोषणा की। कलेक्टर श्री संकेत भोंड़वे ने कहा कि यह परिचय सम्मेलन जिले, राज्य की सीमाओं के पार चला गया है। यहां पर राजस्थान एवं संभाग के अन्य जिलों से भी दिव्यांगजन आए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन में बने 25 जोड़ों सहित कुल 75 जोड़ों का विवाह तय हो चुका है। 27 जनवरी को मुस्लिम दिव्यांग परिचय सम्मेलन इंपिरियल होटल में होगा और इसके बाद 06 मार्च को इनका विवाह किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांगों को विवाह में उपहार देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को आनंदक के रुप में मान्यता देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उन्हीं के सहयोग से सफल होगा। कार्यक्रम में श्री श्याम बंसल ने भी संबोधित किया। 

आदर्श जोड़े का सम्मान किया एवं प्रथम 10 जोड़ों को मोबाइल भेंट किए
    दिव्यांग परिचय सम्मेलन में अतिथियों द्वारा ग्राम सुरासा के सरपंच श्री ईश्वर कटारिया एवं ग्राम चिंतामण जवासिया कि संगीत चौहान का आदर्श जोड़े के रुप में मंच पर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल एवं श्री श्याम बंसल ने आज दिव्यांग परिचय सम्मेलन में बने 25 जोड़ों में से प्रथम 10 जोड़ों के प्रत्येक सदस्य को इन्दौर निवासी श्रीमती ऋतु केड़िया की ओर से एक-एक मोबाइल भेंट किया। जिन प्रथम जोड़ों को मोबाईल भेंट किया गया उनमें श्री भरत आंजना-अनिता आंजना, रुपसिंह चौहान-ममता बोड़ाना, कन्हैयालाल जटिया-परमजीत कौर मेहरा, धर्मेन्द्र मेवाड़ा-हंसा माली, अंकुर चौधरी-अंजली सोलंकी, रोहित गोमे-संशय जोशी, मुकेश राठौर-कैलाशी, चेतन भाटी-जया सेनी, उमेश मरमट-शोभा गोठवाल, मनोज राव-भारती रायकवार शामिल हैं। 
वाट्सप मैसेज से नाथद्वारा से आना सार्थक हुआ दिव्यांग अंकुर चौधरी का

    दिव्यांग परिचय सम्मेलन में राजस्थान के नाथद्वारा से मूक-बधिर अंकुर चौधरी को लेकर उनके पालक उज्जैन आए। उन्हें इस सम्मेलन की सूचना वाट्सप के जरिए मिली। अंकुर की माँ अनिता चौधरी व पिता नरहरी चौधरी ने दिव्यांग परिचय सम्मेलन में आने के पूर्व सोचा नहीं था कि उनके बेटे के लिए योग्य बहु यहाँ मिल जाएगी। सम्मेलन में अंकुर की मुलाकात उज्जैन निवासी मुक-बधीर अंजली सोलंकी से हुई। ईशारों-ईशारों में हुई बातों से दोनों ने एक साथ जीवन बिताना तय कर लिया। इस तरह अंकुर की माँ अनिता चौधरी को एक बेटी मिल गई और उन्होंने इसे शिद्दत से अपनाने की घोषणा मंच से की। 

परिचय सम्मेलन में उपहार देने की घोषणा की
    दिव्यांग परिचय सम्मेलन में मौजूद आनंदकों द्वारा मार्च माह में आयोजित होने वाले प्रत्येक जोड़े को भिन्न-भिन्न उपहार देने की घोषणा की गई। इसमें श्री योगेन्द्रसिंह सिसोदिया ने सभी जोड़ों को  आलमारी, श्री अरुण राठर ने सभी जोड़ों को सिलाई मशीन, श्री जगदीश बैरागी ने कढ़ाई एवं फ्रायपेन का सेट, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने सिलिंग फेन, आरोण्य आदिवसी संस्था के श्री विजयसिंह आरोण्या ने गृहस्थी मे कैसे रहे नामक पुस्तक भेंट करने, श्रीमती ऋतु केडिया ने सभी को मोबाईल सेट, मालविका महिला क्लब ने मेहंदी रस्म करने, श्रीमती शासा जैन ने हल्दी रस्म करने, श्री गोपाल माहेश्वरी ने डबल बेड चादर एवं तकिया देने, श्री अरुण गोड़बोले ने पांच हजार रुपये देने तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने सभी जोड़ों के लिए 01 लाख 01 हजार रुपये की सामग्री देने, श्रीमती शांति देवी आंजना की ओर से प्रत्येक जोड़े को चुरनरी और रुमाल भेंट करने की घोषणा की गई।  

अर्न्तजातीय विवाह करने पर दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
    अतिथियों द्वारा अर्न्तजातीय विवाह करने वाले श्री चन्द्रमोहन और राधा हो दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। श्री चन्द्रमोहन उज्जैन निवासी हैं और राधा शाजापुर की रहने वाली हैं तथा इनका विवाह हाल ही में हुआ है। 

    दिव्यांग परिचय सम्मेलन अवसर पर नियमायुक्त श्री आशीष सिंह, ए.डी.एम. श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस.रावत, एस.डी.एम. श्री क्षितिज शर्मा, सेवाधाम के श्री सुधीरभाई गोयल, उपायुक्त सहकारिता डॉ. मनोज जायसवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी डुडा श्री भविष्य खोबरागड़े, उपायुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक, आनन्दक श्री शैलेन्द्र व्यास, डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त, तहसीलदार श्री संजय शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीरभाई गोयल एवं श्री अमित शर्मा द्वारा किया गया।   

Leave a reply