वजन घटाने के चक्कर में महिला का हुआ ऐसा हाल
वजन घटाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता है। इसके लिए कुछ लोग खाना तक छोड़ देते हैं तो कोई काफी हार्ड वर्कआउट करता है। कितने लोग तो इसके लिए सर्जरी भी कराते हैं। लेकिन कैलिफोर्निया की रहने वाली 23 साल की अमांडा रॉबर्ट्स (Amanda Roberts) को वजन घटना काफी मंहगा पड़ा गया।
आम इंसान की तरह अमांडा फिट और स्लिम दिखना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने सर्जरी के सहारे अपना 68 किलो तक वजन कम कर लिया। लेकिन उनका पेट काफी अजीबोगरीब दिखने लगा। अमांडा बताती हैं कि उनके पेट का वजन 9 किलो है। दरअसल, ज्यादा वजन कम करने के कारण उनकी त्वचा काफी ढीली हो गई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई फोटोज भी शेयर किए हैं, जिस पर उन्हें काफी लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं। एक बच्चे की मां अमांडा कहती हैं कि हेवी पेट के साथ रहना काफी मुश्किल है लेकिन मैं खुश हूं। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि क्या उनका पेट नकली है। उनसे यह भी पूछा जाता है कि वह ये लूज स्किन के साथ कपड़े कैसे पहनती हैं। हालांकि, इसे हटवाने के लिए उन्होंने एक पेज भी शुरू किया है ताकि इसके ऑपरेशन के लिए पैसे इकट्ठे किए जा सकें। वह कहती हैं कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह खुद से ऑपरेशन करा सकें या लोन ले सकें।