top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, पहले 10 जोड़ों को मोबाइल मिलेगा

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, पहले 10 जोड़ों को मोबाइल मिलेगा


    उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 19 जनवरी को आयोजित होने वाले दिव्यांग परिचय सम्मेलन स्थल आस्था गार्डन, इंदौर रोड़ का निरीक्षण किया।  उन्होंने तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।  कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर 10 पुरुषों के लिए एवं 6 महिलाओं के पंजीयन काउंटर लगाने के निर्देश दिए।  उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात: 8.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर आने को कहा है।  कलेक्टर ने पंजीयन उपरांत सभी दिव्यांगों की पृथक-पृथक फाइलें तैयार करने के निर्देश दिये।  

पहले 10 जोड़ों को मोबाइल मिलेगा
    दिव्यांग परिचय सम्मेलन में सर्वप्रथम बनने वाले 10 जोड़ों को मोबाइल हैण्डसेट  उपहार में दिए जाएंगे।  कलेक्टर ने प्रथम बनने वाले 10 जोड़ों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।  इन जोड़ों को अतिथियों के द्वारा मोबाइल भेंट किए जाएंगे।  निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

Leave a reply