top header advertisement
Home - उज्जैन << “ संसदीय पद्वति एवं प्रक्रिया “ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

“ संसदीय पद्वति एवं प्रक्रिया “ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



                शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय,उज्जैन द्वारा “ संसदीय पद्वति एवं प्रक्रिया “ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ।  कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एव दीप प्रज्जलन से हुआ तत्पश्चात स्वागत भाषण डॉ. शशि जोशी ;प्राध्यापक, हिन्दी विभाग    ) व अतिथि परिचय डॉ. आर.के. नीमा ;सहा. प्राध्यापक,अर्थशास्त्र विभाग    ) द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्रीमती उषा श्रीवास्तव , प्राचार्य एवं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग उज्जैन ने की । कार्यशाला में मुख्य रूप से  डॉ. अशोक भार्गव  (अपर आयुक्त ,उज्जैन संभाग उज्जैन) ने प्रमुख वक्ता के रूप प्रथम सत्र में  एव  द्वितीय सत्र में  श्री सतीश गौड़ (सेवा निवृत्त प्राचार्य एवं प्राध्यापक ,राजनीति विज्ञान ,शासकीय कालिदास कन्या  महाविद्यालय,उज्जैन) द्वारा संबोधित किया गया । कार्यक्रम का संचालन  डॉ. शशि जोशी ;प्राध्यापक, हिन्दी विभाग    ) स्वागत भाषण व कार्यशाला की रूप रेखा            डॉ. शकुंतला पाण्डेय  ;प्राध्यापक,रसायन शास्त्र विभाग    ) ने प्रस्तुत की । डॉ. अशोक भार्गव  (अपर आयुक्त ,उज्जैन संभाग उज्जैन) ने संसद के गठन ,शून्य काल, प्रश्नकाल ,विधेयक आदि महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर प्रभावी व्याख्यान दिया तथा  श्री सतीश गौड़ ने संसद की सैद्वांतिक एवं व्यवहारिक समीक्षा करते हुए नीति निर्धारण  के विभिन्न पहलुओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।  अपने  अध्यक्ष उदबोधन में  डॉ. श्रीमती उषा श्रीवास्तव  ने संसद को लोकतांत्रिक व्यवस्था आधार बताया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार कार्यक्रम अधिकारी ,रा.से.यो व कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रदीप लाखरे ने व्यक्त  किया  एवं प्रमाण - पत्र का वितरण किये गये । कार्यक्रम में स्वयंसेवको में मुख्य रूप से दशरथ सिह राठौर ,कुलदीप शर्मा राजपाल, शुभम राठौर ,अमित पानीवार , दीपा गुप्ता , र्हिर्यता शर्मा ,पूजा भालेराव आदि ने सक्रिय भागीदारी की। अंत में जनगण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

 

Leave a reply