छात्राओं के बैलेंस पॉकेट में 10 रूपये डालकर समझाई कैशलेस तकनीक
उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेडरिबन इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नगद रहित व्यवहारों को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं को ‘एसबीआई बड़ी’ नामक एप को मोबाईल में डाउनलोड करना बताकर छात्राओं को 10 रूपये बेलेंस पॉकेट में डलवाया तथा छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया
इकाई प्रभारी डॉ. कविता जैन एवं सरिता यादव ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक बुधवारिया ब्रांस से डिप्टी मैनेजर के.सी. नागवानी,एवं सहायक प्रबंधक आरबीओ ललित कुमारा ने
हाविद्यालय की करीब 82 छात्राओं को ‘एसबीआई बड़ी’ नामक एप को मोबाईल में डाउनलोड करना बताया तथा छात्राओं को 10 रूपये बेलेंस पॉकेट में डलवाया तथा छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया। कार्यक्रम में डॉ. अपरा विजयवर्गीय ने छात्राओं को डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से एड्स संबंधी जानकारी प्रदान की। उपस्थित छात्राओं के लिए रेड रिबन इकाई द्वारा प्रश्नमंच भी आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधा श्रीवास्तव ने की। अतिथियों का स्वागत दीक्षा शर्मा ने किया। संचालन रेड रिबन क्लब संयोजक सरिता यादव ने किया एवं आभार हर्षिता राठौर ने माना।