प्रदूषण से मुक्ति तथा शारीरिक श्रम की बचत के लिए ई रिक्शा पर जोर
उज्जैन। ई-रिक्शा ई लोडिंग परिवहन सहकारी संस्था मर्यादित की एक बैठक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भरतपुरी में आयोजित की गई। जिसमें संस्था के सदस्यगण, ई-रिक्शा धारक एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि शासन प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करवाने तथा शारीरिक श्रम की बचत करने हेतु ई रिक्शा संचालन पर जोर दे रहे हैं।
जिला सहकारी संघ के प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार बैठक में संयुक्त आयुक्त सहकारिता व्ही.पी. मारण, उपायुक्त सहकारिता डॉ. मनोज जायसवाल, संचालक जिला सह.के. बैंक मर्या. राजपालसिंह सिसौदिया उपस्थित थे। बैठक में शासन की ई रिक्शा एवं ई लोडिंग योजना की जानकारी सदस्यों को दी गई। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार सहकारी योजना अंतर्गत ऋण सहायता आदि उपलब्ध करवाया जाएगा। जिस पर अनुदान भी दिया जाएगा। इस प्रकार की समिति गठन से लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा तथा प्रदेश को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी एवं स्वास्थ्य पर होने वाले विपरीत प्रभाव से मुक्ति भी मिलेगी। इस प्रकार की समिति गठन में सहयोग करने हेतु उपायुक्त द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें गिरीश शर्मा, विनायक राजुरकर, आर.एल. नागर, संतोष सांकलिया, आर.एल. परमार, प्रदीप नाहटा
सहकारी निरीक्षकों को नियुक्त किया गया।