top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद पार्क पर 21 जनवरी को ‘एक शाम शहीद हेमू कालाणी के नाम’, देशप्रेम से भरे गीतों की होगी प्रस्तुति

शहीद पार्क पर 21 जनवरी को ‘एक शाम शहीद हेमू कालाणी के नाम’, देशप्रेम से भरे गीतों की होगी प्रस्तुति


उज्जैन। अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत 21 जनवरी को यादगार बनाने के लिए एक शाम शहीद हेमू कालाणी के नाम का आयोजन सिंधु जागृत समाज द्वारा किया जाएगा। कैंडल जलाकर शहीद कालाणी के साथ ही देश के सभी अमर शहीदों को भी श्रध्दांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार 21 जनवरी शाम 7 बजे शहीद पार्क पर आयोजित होने वाले इस समारोह में सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, उर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रसिध्द गायिका प्रीति दीक्षित एवं महेश गौड़ रियल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशप्रेम से भरे मधुर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। संरक्षक शिवा कोटवाणी, अध्यक्ष रमेश सामदाणी, सचिव दौलत खेमचंदानी सहित सिंधु जागृत समाज ने देशप्रेमी जनता से अपील की है कि इस कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर अमर शहीद हेमू कालाणी को पुष्पांजलि अर्पित करें।

Leave a reply