5 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए हमले की मजिस्ट्रीयल जाँच की मांग
उज्जैन। शीत लहर की चपेट में आई फसलो के उचित ढंग से सर्वे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए हमले की मजिस्ट्रीयल जाँच, पेट्रोल-डीजल के दामो में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र हुकुमचंद कछवाय के नेतृत्व में घट्टिया तहसील कार्यालय पर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
नरेंद्र कछवाय के अनुसार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर दी गई है। जिससे आम जनता, किसानों पर भारी भरकम आर्थिक बोझ आ गया है किसानों को अपने कृषि कार्य हेतु डीजल की महत्ती आवश्यकता रहती है ऐसे में किसान डीजल की मूल्यवृद्धि से काफी परेशान है। वहीं 16 जनवरी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा भोपाल में किए गए प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव पर पुलिस ने भाजपा की प्रदेश सरकार के इशारे पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर उन्हें घायल कर दिया कांग्रेस इसका विरोध करती है और मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग करती है। करीब 1 सप्ताह से शीत लहर के चलते जिलेभर में हजारों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं व आर्थिक रुप से टूट चुके हैं इसके बावजूद उनकी फसलों का सर्वे नहीं हो रहा है। गिने-चुने ग्रामों में सर्वे के नाम पर दिखावा हो रहा है कृपया तत्काल ही निष्पक्ष सर्वे हो सके इस बावत उचित परमोद सरकार को दिए जाएं। जितेंद्रसिंह पंवार के अनुसार ज्ञापन देने के दौरान कमलसिंह हीरावत, बाबूसिंह तंवर, सौदानसिंह पंवार,
गफ्फूर पठान, बिहारीलाल, दिनेश सुनेरिया, राजेश पटेल, दुर्गाशंकर चौहान, कनीराम मालवीय, राकेश परिहार, अमरीश प्रजापत, शुभम सोलंकी, नंदराम माली, रविंद्र बैरागी, सलीम मंसूरी, रामसिंह चौधरी आदि उपस्थित थे।