top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले मे 69 केन्द्रों पर होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी

जिले मे 69 केन्द्रों पर होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी


    उज्जैन । समर्थन मुल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिलें मे 69 केन्द्र बनाये गये है। आगामी 27 मार्च से शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन किया जायेगा। खरीदी 27 मई तक चलेगी। कलेक्टर संकेत भोडवे के निर्देश पर गेहूं खरीदी की तैयारिया जारी है। कम्प्यूटर ऑपरेटर्स का प्रशिक्षित किया जा रहा है। खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं।

    खाद नियंत्रक आर के वायकर ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए सैक्टर उज्जैन में 12 केन्द्र रहेंगे, इनमें चिमनगंज मंडी उज्जैन विपणन सहकारी संस्था तिलहन संघ उज्जैन , सेवा सहकारी संस्था उज्जैन , नरवर नौगावां ताजपुर बेसौदा तालोद लेकोड़ा पंथपिपलई, ढाबला रैवारी करोहन सम्मलित है। सेक्टर घटिटया में सेवा सहकारी संस्था सौढग रातड़िया निपानिया गोयल, बोरखेड़ा भल्ला , मालीखेडी , रूई पानबिहार, घट्टिया तथा सेवा सहकारी संस्था जैथल शामिल है। 

    सैक्टर तराना में विपणन सहकारी संस्था तराना, सेवा सहाकारी संस्था रूपाखेडी, साला खेडी , माकड़ौन, कनासिया ,कड़ौदिया, पाट, टुकराल, कायथा, कनार्दि सेवा सहकारी संस्था शामिल है। सेक्टर महिदपूर में सेवा सहकारी सस्था भीमाखेड़ा , गोगापुर , झारडा , खेड़ा खजुरिया, चितावद बैजनाथ, घोसला, गोगाखेडा, झुटावद, कासोन, रणायरापीर शामिल है। सैक्टर खाचरौद में विपणन सहकारी संस्था खाचरौद, नरसिंहगढ़, घिनोदा, नागदा, उन्हेल, सेवा सहकारी संस्था झिरन्याशेख, पासलोद, बेरछा, नरेड़ीपाता, चिरोला शामिल हैं।
    सैक्टर बड़नगर में जो केन्द्र बनाये गये हैं उनमें विपणन सहकारी संस्था बड़नगर, सेवा सहकारी संस्था जाफला, आमला, रूनिजा, भाटपचलाना, इंगोरिया, खरसोदकला, लोहाना, जलोदिया, जहांगीरपुर, खरसोदखुर्द, पलसोड़ा, चिकली, फतेहपुर, खंडोदा, सलवा तथा लखेसरा शामिल हैं।

Leave a reply