top header advertisement
Home - उज्जैन << अमानक स्तर के बीज लॉट प्रतिबंधित

अमानक स्तर के बीज लॉट प्रतिबंधित


उज्जैन । बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उज्जैन द्वारा प्रयोगशाला परीक्षण में अमानक स्तर के पाये गये बीज लॉट प्रतिबंधित किये हैं। बीज नियंत्रण आदेश-1983 के खण्ड-11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्पादक संस्था सूरज सीड्स एण्ड बायोटैक उज्जैन के बीज लॉट नम्बर एपीआर-16-12-760-46679-एफ-1 तथा एपीआर-16-12-1061-25739-एफ-1 का क्रय विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन प्रतिबंधित किया है।

अमानक स्तर की कीटनाशक औषधि के बैच प्रतिबंधित
इसी प्रकार उप संचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा प्रयोगशाला परीक्षण में अमानक स्तर की पाई गई कीटनाशक औषधि के बैच क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन के लिये प्रतिबंधित किये हैं। इनमें निर्माता कंपनी सूमीटोमो कैमिकल्स कंपनी लिमिटेड मुम्बई की कीटनाशक औषधि प्रोफेनोफॉस 40 ईसी का बैच नम्बर केबीएससी 8711, निर्माता कंपनी राहुल आर्गेनिक लिमिटेड, चन्दन इण्डस्ट्रीज मुम्बई की कीटनाशक औषधि प्रोफेनोफॉस 40 ईसी का बैच नम्बर 31, निर्माता कंपनी ड्यूपांड इण्डिया प्रा.लिमिटेड की कीटनाशक औषधि क्लोराट्रोनीलीप्रोल का बैच नम्बर एपीआर-165वी-705 तथा औषधि निर्माता कंपनी एक्सल क्रॉप केयर लिमिटेड की कीटनाशक औषधि प्रोफेनोफॉस 50 ईसी का बैच नम्बर एस-03 शामिल है।

Leave a reply